कांग्रेस उपाध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी का भाषण आखिर किस बारे में था? राहुल के भाषण में हिन्दी और अंग्रेजी को मिलाकर करीब 4000 शब्द थे, लेकिन पूरे भाषण में 10 शब्द ऐसे रहे जिसका इस्तेमाल राहुल ने कई बार किया. अगर हम इन 10 शब्दों पर गौर करें तो असल भारत को समझना, आम आदमी की आवाज सुनना, सत्ता का हस्तातंरण और ढीले रवैये का खात्मा, राहुल के भाषण के मुख्य बिंदु थे.