कॉलेजों में रैंगिंग की खबरों ने ही कोई कसर नहीं छोड़ी थी कि अब स्कूल में रैंगिग की दहलाने वाली खबर कोलकाता से आई है. आरोप है 5वीं की बच्ची की जान स्कूल में रैंगिग की वजह से गई. दुखी मां का इल्जाम है कि 100 रुपए के लिए उनकी लाडली को ट्वायलेट में बंद कर दिया था.