कानपुर के करीब गंगा से 100 शवों के मिलने की खबर लगातार बड़ी होती जा रही है. मीडिया में झकझोर देने वाली तस्वीरें सामने आने के बाद इस ओर राजनीति भी शुरू हो गई है. शवों की गिनती 100 से भी ज्यादा बताई जा रही है. कानपुर और उन्नाव प्रशासन गंगा के परियर घाट पहुंच गया है. प्रशासन ने कहा है कि वो यहां गंगा में बह रही लाशों का अंतिम संस्कार कराएगा. प्रशासन शवों के डीएनए टेस्ट की तैयारी में है.
Government orders probe after over 100 bodies found in a channel of the Ganga in Unnao district. Thirty bodies were recovered from the rivers channel till late Tuesday but by Wednesday morning the number swelled up to 104.