दिल्ली में शराब माफिया का विरोध करने पर दिल्ली महिला आयोग की कार्यकर्ता के साथ बदसलूकी, मारपीट करके निर्वस्त्र घुमाने का मामला. 6 दिसंबर को महिला के सहयोग से दिल्ली महिला आयोग ने मारा था एक घर में छापा, घर से मिली थी भारी मात्रा में शराब. प्रधानमंत्री को नीच बतानेवाले मणिशंकर अय्यर कांग्रेस से बाहर, पार्टी ने प्राथमिक सदस्यता से किया निलंबित. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर दी जानकारी, मणिशंकर को थमाया गया कारण बताओ नोटिस. सूरत की चुनावी रैली से मोदी ने कांग्रेस को घेरा, कहा- नीच का जवाब ऊंचे काम से देगी गुजरात की जनता. देखें और बड़ी खबरें इस बुलेटिन में...