गुजरात के बनासकांठा में बाढ़ पीड़ितों से मिलने गए राहुल गांधी के काफिले पर हमला, एसपीजी करेगी जांच. राहुल गांधी को काले झंडे भी दिखाए गए. कांग्रेस ने इसे लोकतंत्र पर हमला, तो बीजेपी ने इसे कांग्रेस की कारस्तानी बताया. भारी बारिश की चेतावनी के बाद देहरादून, पिथरौगढ़, नैनीताल में स्कूल रहे बंद. संभल में गंगा के किनारे बाढ़ से खतरा. मध्य प्रदेश के खरगौन में नर्मदा में प्रदूषण बढ़ा. दिल्ली के नांगलराय में चोटी कांड से रात भर जाग रही हैं महिलाएं. यूपी के हाथरस में चोटी काटने के शक में एक शख्स गिरफ्तार. फिरोजपुर में भी महिला की चोटी कटने का मामला सामने आया. यूपी में समाजवादवादी पार्टी की एमएलसी सरोजनी अग्रवाल बीजेपी में शामिल. राम जन्मभूमि मामले की तीन जजों की बेंच 11 अगस्त से करेगी सुनवाई. देश की ऐसी ही तमाम महत्वपूर्ण खबरें देखिए '100 शहर 100 खबर' में...