इंडिया टुडे के धर्मांतरण को लेकर किए गए खुलासे पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह देश के लिए बड़ा खतरा है. रविशंकर प्रसाद का कहना है कि इंडिया टुडे ने केरल में जो स्टिंग किया है, उसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. रविशंकर प्रसाद का कहना कि केरल में जो लव जिहाद की आड़ में आतंकवादी गतिविधियां चल रही हैं, उस पर पहले भी बहुत बार बहस हुई है. लेकिन जो खुलासा कल इंडिया टुडे ने किया है, उससे साफ है वह आतंकवाद से सीधा-सीधा जुड़ा मामला है. उसको भी वोट बैंक की बलि चढ़ाया जा रहा है.