सूरत में बारिश के जोर के आगे बाउंड्री वॉल धराशायी हो गई. सड़क को नाले से बचाने के लिए दीवार खड़ी की गई थी. मध्यप्रदेश के खरगोन में बाढ़ में टेंपो बह गया. बारी बारिश के बाद पेड़ गिरने से कई दुकानें धराशायी हो गईं. वडोदरा में मूसलाधार बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया. स्कूल वैन समेत कई गाड़ियां फंस गईं. उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में उफनाती नदी में किसान बह गया. SDRF की टीम तलाश कर रही है.