राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर सके तंज को लेकर कांग्रेस बिफर पड़ी है. पीएम के माफी ना मांगने तक कांग्रेस दोनों सदनों का बहिष्कार करेगी.कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के राज्यसभा में दिए भाषण पर ट्वीट कर लिखा कि पूर्व पीएम पर टिप्पणी कर पीएम ने देश और संसद को शर्मसार किया.राहुल गांधी ने साथ ही लिखा, पीएम ने अपनी और अपने पद की गरिमा गिराई, जो कुछ भी हुआ वो बेहद दुखद और शर्मनाक है. वहीं मनमोहन सिंह ने इस मामले में किसी भी टिप्पणी से इनकार किया है.इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने घोटालों को लेकर मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा था, 'मनमोहन सिंह जी पूर्व पीएम हैं, आदरणीय हैं. पिछले 30-35 साल से भारत के आर्थिक फैसलों के साथ उनका सीधा संबंध रहा है. आधा समय उनका ही दबदबा था, ऐसा देश में कोई नहीं रहा होगा. लेकिन हम राजनेता मनमोहन सिंह से सीख सकते हैं. मनमोहन पर कभी कोई दाग नहीं लगा. बाथरूम में रेनकोट पहन कर नहाना ये कला मनमोहन जी के अलावा कोई नहीं जानता.'