छात्रा इकिशा की खुदकुशी का गरमाया मामला....इंसाफ के लिए दिल्ली में एहल्कॉन स्कूल के बाहर परिजनों का धरना. इकिशा के माता-पिता ने की प्रिसिंपल की गिरफ्तारी की मांग....कहा- सीबाआई करे मामले की जांच. प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बीच सड़क धरने पर बैठे माता-पिता...कई अभिभावक भी प्रदर्शन में शामिल. मुजफ्फरनगर और शामली दंगे से जुड़े केस वापस लेगी योगी सरकार....जिला प्रशास को भेजी चिट्ठी. साल 2013 में हुए दंगे में 63 लोगों की हुई थी मौत....आरोपियों में बीजेपी विधायक संगीत सोम और सुरेश राणा भी शामिल. देखिए 100 शहर 100 खबर....