हैदराबाद में 2007 के मक्का मस्जिद धमाके में असीमानंद समेत सभी 5 आरोपी बरी. NIA की विशेष अदालत ने सबूतों के अभाव में पांचों आरोपियों को छोड़ा. फैसला सुनाने के बाद NIA कोर्ट के जज के. रवींद्र रेड्डी ने दिया इस्तीफा. निजी वजहों का दिया हवाला. मक्का मस्जिद धमाके के फैसले के बाद कांग्रेस पर हमलावर हुई बीजेपी. सुब्रह्ण्यम स्वामी ने भगवा आतंकवाद शब्द गढ़ने पर पूर्व गृहमंत्री चिदंबरम पर साधा निशाना.