गांधीनगर में अक्षरधाम मंदिर के रजत जयंती समारोह में पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी तो रंग-बिरंगी रोशनी से जगमग हुआ पूरा परिसर. रजत जयंती समारोह पर अक्षरधाम मंदिर में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ. इस मौके पर हुए लेजर लाइट ने लोगों का मन मोह लिया. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने भगवान का जलाभिषेक किया और मंदिर में पूजा अर्चना की. मंदिर पहुंचने पर प्रधानमंत्री का पुजारियों ने जोरदार स्वागत किया और मोदी को शॉल भेंट किया.