शतक आज तक में देखें कि कैसे बाढ़ की वजह से बिहार के 13 जिले इन दिनों बाढ़ की जद में आ गए हैं. कैसे बाढ़ की वजह से वहां अब तक 5 दर्जन से अधिक लोगों की जानें जा चुकी हैं. कैसे वहां मवेशी भी इसकी जद में आ रहे हैं. बिहार के साथ-साथ उत्तरप्रदेश के पीलीभीत जैसे इलाके और असम भी इसकी जद में आ गया है. जेपी ग्रुप के दिवालिया होने की घोषणा के बाद कैसे फ्लैटधारकों को वित्त मंत्री ने आश्वासन दिया है. कश्मीर में एक और लश्कर आतंकी ढेर. इसके साथ ही और भी बड़ी खबरें. देखें वीडियो...