चारा घोटाले के चौथे केस में भी लालू दोषी करार, पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र बरी. 21, 22 और 23 मार्च को सजा पर होगी बहस, दुमका कोषागार से 3 करोड़ 13 लाख अवैध निकासी का मामला. फैसला सुनाने के दौरान कोर्ट में खुद भी मौजूद थे लालू, अबतक चारा घोटाले के 6 में से 4 केस में दोषी करार दिए जा चुके हैं.