सुकमा नक्सली हमले में शहीद सीआरपीएफ के जवानों को रायपुर में श्रद्धांजलि दी गई. रायपुर में घायल जवानों को देखने अस्पताल पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ ने कहा कि बलिदान बेकार नहीं जाने देंगे. उन्होंने इस हमले को सोची समझी हत्या करार दिया. मामले को लेकर गृहमंत्री ने उच्च स्तरीय बैठक भी की, जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे. वहीं, नक्सल हमले के मास्टरमाइंड हिडमा की तस्वीर सामने आई है. हिडमा के सिर पर 25 लाख का ईनाम है. इसके अलावा राजनाथ ने 8 मई को नक्सल प्रभावित 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों की मीटिंग बुलाई है. इसमें राज्यों के चीफ सेक्रेटरी, डीजीपी, 35 सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित जिलों के जिलाधिकारी एवं एसपी और अर्धसैनिक बलों के डीजी भी हिस्सा लेंगे. तीन सौ से ज्यादा नक्सलियों ने ग्रामीणों के वेश में जवानों पर धावा बोला और हथियार लूटकर फरार हो गए. '100 शहर, 100 खबर' में देखें अब तक की बड़ी खबरें एक साथ.