जातीय हिंसा की आग में महाराष्ट्र झुलस रहा है. बुधवार को 18 से ज्यादा जिलों में तोड़फोड़ आगजनी हुई. इससे जनजीवन ठप हो गया. महाराष्ट्र के कोल्हापुर में प्रदर्शनकारियों का ने  जबरदस्त हंगामा किया. सौ से ज्यादा गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई.