यूपी में सोमवार को पांचवें चरण में 11 जिलों की 51 सीटों के लिए डाले गए वोट, पांचवें दौर में 57.36 फीसदी वोटिंग हुई. पांचवें दौर में कई दिग्गजों ने किया मतदान , कांग्रेस उम्मीदवार रानी अमिता सिंह ने पति संजय सिंह के साथ अमेठी में डाला वोट. वोट डालने से पहले अमिता सिंह ने पति संजय सिंह के साथ लिया भगवान का आशीर्वाद, उन्होंने सती मंदिर में की पूजा-अर्चना. वहीं रेप के आरोपी एसपी उम्मीदवार गायत्री प्रजापति ने सुल्तानपुर में किया मतदान. प्रजापित ने कहा- महारानियों की जंग में मैं फिर बनूंगा विधायक.