मिशन मंदिर पर आज अयोध्या में होंगे श्री श्री रविशंकर....बाबरी विवाद के पक्षकारों से करेंगे बातचीत. अयोध्या में सबसे पहले राम जन्मभूमि के दर्शन करेंगे श्री श्री रविशंकर.. इसके बाद शुरू होगा मुलाकातों का सिलसिला. राम जन्मभूमि दर्शन के बाद मस्जिद पक्षकार इकबाल अंसारी और हाजी महबूब से मुलाकात का कार्यक्रम , पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा- सरकार को करनी चाहिए पहल.