यूपी के योगीराज में विधायक को भी डर लगता है. डिबाई सीट से महिला विधायक अनीता राजपूत को दुबई से आए फोन ने डरा दिया है. दस लाख की फिरौती या परिवार पर हमले की धमकी के बाद पुलिस ने जांच में ताकत झोंक दी है.