राजपथ पर सेना के तीनों अंगों के बैंड ने अद्भुत समां बांधा. बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में परंपरा और जोश का संगम दिखाई दिया. तीनों सेनाओं की संयुक्त टुकड़ियों ने राष्ट्रपति को सलामी दी. समारोह में उप राष्ट्रपति समेत प्रधानमंत्री शामिल हुए. तीनों सेनाओं के बैंड ने एक साथ मिलकर धुन बजाई धुन. एक के बाद एक कई लोकप्रिय धुन से राजपथ गूंजा.