दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटकों के असर से 10 सेकेंड से ज्य़ादा तक हिलती रही धरती. लोगों में फैली दहशत. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई. पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के जाटलान में था भूकंप का केंद्र. पीओके से सामने आई तबाही की तस्वीरें, भूकंप की तेज झटकों से बीच से फट गई सड़क, दहशत के मारे घरों से निकले लोग. देश के कई राज्यों में फिर आंसू निकालने लगा प्याज, मुंबई में खुदरा बजारा में 80 रुपये किलो पहुंची कीमत. वहीं केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान का दावा-प्याज की कोई कमी नहीं. 56 हजार टन का स्टॉक, लेटेस्ट अपडेट के लिए देखते रहे 100 शहर 100 खबर.