हिमाचल के सोलन में बादल फटने से भारी तबाही.. मलबे में दबी कई गाड़ियां. लगातार बारिश के बाद मलबे में दबा पूरा इलाका.. चारों तरफ बर्बादी का मंजर . बादल फटने की वजह से खेतों में भरा पानी.. कट गए गांव तक जाने के रास्ते. बारिश की वजह से सरकारी सहायता पहुंचना मुश्किल.. गांव के लोग ही राहत बचाव में जुटे. हिमाचल की राजधानी शिमला में बारिश का कहर जारी, जमीन खिसकने से न्यू शिमला इलाके में दो बिल्डिंग्स पर खतरा हुआ पैदा.