केजरीवाल के धरने का आज तीसरा दिन....IAS अफसरों के हड़ताल को लेकर जारी है सियासी कोहराम, आज से डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी हड़ताल पर. आम आदमी पार्टी के नेताओं का आज राजनिवास मार्च, शाम चार बजे सीएम हाउस से मार्च करेंगे आप के कार्यकर्ता,विधायक और सांसद. धरनास्थल से केजरीवाल ने जारी की वीडियो अपील, मांगें पूरी नहीं होने तक धरने पर डटे रहने की बात कही. कांग्रेस ने केजरीवाल के धरने पर उठाए सवाल, कहा- बुनियादी मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं दिल्ली के सीएम.