कांग्रेस में शामिल होने के बाद अमृतसर पहुंचने पर नवजोत सिंह सिद्धू का समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. सिद्धू ने रोड शो में बादल सरकार पर जमकर हमला बोला. रैली से पहले स्वर्ण मंदिर पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू, समर्थकों के साथ मत्था टेका.उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन के ऐलान पर कांग्रेस में बवाल, दिल्ली में पार्टी दफ्तर के बाहर एक गुट ने फैसले के खिलाफ आवाज बुलंद की है. '100 शहर, 100 खबर' में देखें बड़ी खबरें.
100 shehar 100 khabar episode of 17th jan 2017 on congress leader navjot singh sidhu road show