मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पद्मावती को राष्ट्रमाता बताते हुए कहा कि एमपी की धरती पर फिल्म रिलीज नहीं होगी. एक कार्यक्रम में पहुंचे शिवराज ने कहा कि महारानी पद्मावती से जुड़े ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पद्मावती को लेकर भोपाल में राजपूत समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया. हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने कहा कि सेंसर बोर्ड को पद्मावती पर देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शन का ध्यान रखना चाहिए.