देशभर में किसानों का बंद शुरू, पुणे के खेडशिवापुर टोल प्लाजा पर किसानों ने बहाया चालीस हजार लीटर दूध. किसानों ने पंजाब के फरीदकोट में सड़कों पर फेंकी सब्जियां और -फल, स्थिति तनावपूर्ण. महाराष्ट्र के बुलढाणा में सुबह से किसानों की हड़ताल का असर, दूध और सब्जियों की सप्लाई पर असर. एमपी के मंदसौर में आंदोलन शुरू करने से पहले मंदिर पहुंचे किसान, भगवान का दूध का अभिषेक.