बिहार के अररिया में सामने आया बाढ़ का भयावह मंजर.....कोसी नदी की लहरों से नेशनल हाईवे 327 पर कट गया पुल पुल टूटने के बाद बाढ़ में बहे एक महिला और दो बच्चे....डूबने का वीडियो हुआ वायरल 13 अगस्त का है वीडियो....15 तारीख को बरामद हुई डूबने वाली महिला और बच्चों की लाश बिहार के 14 जिलों में बाढ से करीब 74 लाख लोग प्रभावित, अब तक 98 लोगों की मौत.