गुजरात में आज सियासी घमासान, पीएम मोदी और राहुल गांधी की रहेगी मौजूदगी. गुजरात में आज 4 रैली करेंगे पीएम मोदी ... मोरबी, प्राची, पालीताना और नवसारी में करेंगे सभा. मोरबी में पीएम मोदी की होगी पहली रैली, 11 बजे प्राची, डेढ़ बजे पालीताना और साढे तीन बजे नवसारी में करेंगे जनसभा.पीएम मोदी के धुआंधार प्रचार कार्यक्रम को देखकर कांग्रेस ने आनन-फानन में बदली रणनीति ... राहुल के दौरे का बनाया कार्यक्रम... आज सोमनाथ, जूनागढ़ और अमरेली जाएंगे राहुल. दोपहर डेढ़ पर सोमनाथ मंदिर जाएंगे राहुल गांधी ... उस वक्त 50 किलोमीटर की दूरी पर प्राची में हो रही होगी पीएम मोदी की रैली.