गुजरात में विजय रूपाणी के सिर पर फिर सजा ताज, गांधीनगर में बीजेपी ने मुहर लगाई. नितिन पटेल गुजरात के डिप्टी सीएम होंगे. गांधीनगर में बीजेपी कार्यालय में पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में सहमति बनी. सीएम के लिए नाम का ऐलान होते ही विजय रूपाणी गदगद हुए और आलाकमान की जमकर तारीफ की. डिप्टी सीएम बनाए जाने पर नितिन पटेल ने गुजरात के लोगों के लिए काम करने का अपना वादा दोहराते हुए कहा कि हमें पीएम मोदी का सहयोग, विकास का काम करेंगे.