हिमाचल के कुल्लू में भारी बारिश के बाद हाईवे पर पहाड़ का मलबा गिर पड़ा, जिससे सैकड़ों वाहन रास्ते में फंसे रह गए और लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बारिश से समस्या देश के कई जगहों पर आज भी बनी रही. ऋषिकेश में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. कई अन्य जगहों पर नदियां खतरे के निशान तक पहुंच गई है. मध्यप्रदेश में भारी बारिश के कारण 3 बच्चे बह गए. हिमाचल, मध्य प्रदेश, गुजरात समेत कई राज्यों में बारिश कहर बन रही है.