हिमाचल प्रदेश के चंबा में बादल फटने से हाहाकार... चम्बा-चांजु मार्ग का 60 मीटर हिस्सा बहा.मनाली के बरान नाले के पास भी फटा बादल....अचानक सैलाब आने से बही 5 गाड़ियां....मौसम विभाग ने भारी बारिश का जारी किया अलर्ट. हिमाचल के कुल्लू में भारी बारिश के बाद हाइवे पर गिरा पहाड़ का मलबा...सैकड़ों टन कीचड़ में फंसे कई वाहन. उत्तरकाशी में तेज बारिश और भूस्खलन से कई बस्तियां तबाह...नदियों के कटान से कई मकान जमींदोज. केदारनाथ हाइवे पर तेज बारिश से आफत..पहाड़ों से गिर रहे पत्थरों के चलते बंद हैं रास्ते .