राम रहीम के खिलाफ पुलिस के हाथ बड़ा सबूत लगा. 700 करोड़ की संपत्ति के ब्योरा वाला हार्ड डिस्क बरामद हुआ. पंचकूला में पुलिस हिरासत में हनीप्रीत ने आदित्य इंसा और पवन इंसा का ठिकाना बताया. आदित्य और पवन दोनों की जल्द गिरफ्तारी संभव है. पंचकूला पुलिस ने विपश्यना इंसा समेत डेरा सच्चा सौदा से जुड़े 45 लोगों को पूछताछ का नोटिस भेजा.