जम्मू के कटरा में त्रिकूटा के जंगलों में लगी आग पर काबू पाने की कोशिशें तेज....वायुसेना के हेलीकॉप्टर की ली जा रही है मदद. टिहरी के जंगलों में छह दिन से जारी आग पर अब तक काबू नहीं....प्रशासन के इंतजाम पडे नाकाफी. दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में गैस सिलेंडर से मकान में लगी आग....करीब 12 लोग झुलसे. पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में पांच मंजिला पार्किंग की इमारत में लगी आग....15 बाइक जलकर. राजस्थान के अजमेर में लकड़ी के गोदाम में लगी आग....लाखों का नुकसान.