जापान के पीएम शिंजो आबे दो दिनों के भारत दौरे पर आज से, सीधे अहमदाबाद में मोदी करेंगे अगवानी.साबरमती आश्रम पहुंचेंगे जापानी प्रधानमंत्री, गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद ऐतिहासिक सिद्धी सैयद की जाली का दौरा. कल पीएम मोदी और आबे करेंगे अहमदाबाद- मुंबई बुलेट ट्रेन का शिलान्यास, एथलेटिक स्टेडियम में होगा खास कार्यक्रम.कल महात्मा मंदिर में भारत और जापान के बीच कई समझौतों पर होंगे दस्तखत, रक्षा समझौतों पर भी लग सकती है मुहर.