कर्नाटक चुनाव में सियासी घमासान के बीच आया नया ट्वीस्ट.. एक घर से करीब 10 हजार वोटर आईडी कार्ड मिलने से हड़कंप...वोटर आईडी कार्ड मिलने के बाद आधी रात तक चला बीजेपी और कांग्रेस के बीच घसासान....आधी रात तक 4 प्रेस कांर्फेंस करके एक दूसरे पर लगाए आरोप प्रत्यारोप....वोटर आईडी कार्ड को बीजेपी और कांग्रेस बता रहे हैं फर्जी...बीजेपी नेता प्रकाश जावेडकर ने चुनाव कैंसिल करने की मांग की....