पाकिस्तान मुहैया करा रहा आतंकियों को हथियार ... खुफिया सूत्रों के हवाले से खबर ... आजतक के हाथ लगी पाकिस्तानी सेना की शॉपिंग लिस्ट. पाकिस्तान ने सरहद पर गोलाबारी के लिए भी चीन से बड़े पैमाने पर हथियार खरीदे, पाकिस्तान ने खरीदे 2496 ग्राउंड बेस्ड लॉन्चर, ग्रेनेड, गोले और 15 UAV खरीदे. पाकिस्तान भारत में आतंकी घुसपैठ कराने के लिए तैयार कर लॉन्चिंग पैड.