मोदी से निपटने का लालू यादव ने एक मंत्र सुझाया है. लालू ने कहा कि अगर मायावती और मुलायम एक हो जाए तो बीजेपी का तमाशा खत्म हो जाएगा. वहीं RSS प्रमुख मोहन भागवत ने की पीएम मोदी की तारीफ की है. भागवत ने कहा कि सबका साथ सबका विकास के नारे से होगी तरक्की. इसके अलावा सुब्रमण्यम स्वामी ने राम मंदिर का अलापा फिर रागा. बोले,,,समझौता एक ही सूरत में...कहीं और बने मस्जिद.