दक्षिण के दिग्गज नेता एम करुणानिधि को दी गई अंतिम विदाई, चेन्नई में राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार. चेन्नई के मरीना बीच पर दफानाया गया करुणानिधि का पार्थिव शरीर, कल कावेली अस्पताल में ली थी अंतिम सांस. दफानाने से पहले परिवार के लोगों और करीबियों ने दी आिखरी विदाई, शव पर फूल चढ़ा करुणानिधि को कहा अलविदा. देखें- '100 शहर 100 खबर' का पूरा वीडियो.