पहाड़ों पर फिर ठंडक लौट गई है. उत्तरकाशी के गंगोत्री में जमकर बर्फ पड़ने से पारा लुढक गया है. यमुनोत्री में भी बर्फबारी से सैलानियों के चेहरे खिल गए हैं. चारधाम की रूटों में बुकिंग फुल होने से कारोबरियों की भी मौज आ गई है. देहरादून में बारिश के साथ जमकर ओले पड़े. हिमाचल में भी मौसम का मिजाज बदला. निचले इलाकों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शिमला में ताजा बर्फबारी से मार्च का महीना सुहाना हुआ.