पाकिस्तान सरहद पर बाज नहीं आ रहा है, इंटरनेशनल बॉर्डर के बाद देर रात एलओसी पर भी फायरिंग की. कश्मीर में बारामूला के उरी सेक्टर में पाकिस्तान ने गोलाबारी की. उरी की नानक, शंकर और राजा नानी पोस्ट को निशाना बनाकर पाकिस्तान ने फायरिंग की और मोर्टार से हमला किया.