मुंबई में हुए विमान हादसे का एक और सीसीटीवी सामने आया है. विमान जमीन पर गिरते ही आग का गोला बन गया. मुंबई विमान हादसे में मारी गई सह पायलट मारिया जुबेरी के घर मातम पसरा है. मारिया के पति ने आरोप लगाया है कि कंपनी की लापरवाही से हादसा हुआ. विमान हादसे में मारी गईं इंजीनियर सुऱभि गुप्ता के पिता ने कहा कि हादसे से पहले बेटी से फोन पर बात हुई थी. बेटी ने विमान को थर्ड क्लास बताया था.