मूसलाधार बारिश से बेहाल हुई मुंबई, कई इलाकों में जल जमाव की वजह से बढ़ी आफत, फिलहाल बारिश रूकी. हिंदमाता के कई इलाकों में सड़कों पर भरा पानी, दादर में भी ट्रैफिक पर बुरा असर. मुंबई के एंटॉप हिल्स इलाके की एक सोसाइटी की सड़क धंसी, करीब 20 कारें गड्ढ़े में फंस. मुंबई के चेंबूर इलाके में ईस्टर्न एक्सप्रेसवे पर भी बारिश का दिखा असर, गाड़ियों की सुस्त हुई रफ्तार . दहिसर इलाके मे हाउसिंग सोसाइटी में भी भरा पानी, लोगों के लिए घर से निकलना हुआ मुश्किल.