गुजरात दंगों में सबसे भीषण नरसंहार नरोदा पाटिया पर आज गुजरात हाईकोर्ट सुना सकता है फैसला....पिछले साल अगस्त में याचिकाओं की सुनवाई के बाद फैसला रखा गया था सुरक्षित... पूर्व मंत्री कोडनानी और बजरंग दल नेता बाबू बजरंगी समेत 32 दोषियों ने दी है निचली अदालत के फैसले को चुनौती....2012 में विशेष अदालत ने 32 लोगों को पाया था दोषी....29 आरोपी हुए थे बरी...नरोदा केस में पूर्व मंत्री कोडनानी को 28 साल की सजा...बाबू बजरंगी काट कर रहे हैं उम्र कैद...गोधरा कांड के अगले दिन अहमदाबाद के नरोदा पाटिया इलाके में भड़के थे दंगे....97 लोगों की हुई थी हत्या...