11 हजार करोड़ के घोटाले में एक्शन में ED... 5100 करोड़ की संपत्ति जब्त...ईडी ने नीरव मोदी और मेहुल चोकसी समेत चारों आरोपियों को भेजा समन..इंटरपोल भी सक्रिय ...नीरव के खिलाफ 24 घंटे से छापेमारी जारी....जयपुर से लेकर सूरत,दिल्ली, मुंबई तक रेड...सूरत में नीरव मोदी के तीन ठिकानों पर आयकर विभाग और ED की दबिश, ऑफिस और फैक्ट्री पर छापेमारी.मुंबई में नीरव मोदी के घर पर भी ED और सीबीआई का छापा, जांच एजेंसी ने सील किया हीरा कोराबारी का आशियाना.