रायबरेली के ऊंचाहार बॉयलर हादसे में मरने वालों की तादाद बढ़ी...22 तक पहुंचा मृतकों का आंकड़ा. हादसे में 100 लोग हुए घायल.....एनटीपीसी ने दिए जांच के आदेश....थोड़ी देर में घटनास्थल पर पहुंचेंगे केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह घायलों में प्लांट के तीन एजीएम भी शामिल....तीनों को शेखर अस्पताल में कराया गया भर्ती...एअर एंबुलेंस से दिल्ली भेजने की तैयारी. एनटीपीसी की यूनिट 6 में दोपहर साढ़े 3 बजे के करीब हुआ था धमाका.....1500 कर्मचारी कर रहे थे काम.