मध्य प्रदेश के सागर में दो अलग-अलग घटनाओं में 2 बच्चों के साथ ग्यारह लोग बह गए. 10 को बचाया गया जबकि एक लापता हुआ है. रामगढ़ के रजरप्पा में भैरव नदी में डूबने से एक बच्चे को लोगों ने बचाया. छिलका पुल पर अचानक पानी का बहाव आने से बच्चा डूबने लगा था. गुजरात के मोरबी में मच्छू नदी में फंसे तीन युवकों को बचाया गया. तेज बहाव की वजह से रेस्क्यू में काफी दिक्कतें आईं. जम्मू-कश्मीर के डोडा में बादल फटने से 4 महिला समेत 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. भुवनेश्वर में भारी बारिश से अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की दीवार गिरी. दिल्ली के जोशी कॉलोनी में बारिश का पानी घुसने से छात्र से लेकर शिक्षक तक परेशान होते रहे.