पठानकोट एयरबेस में 65 घंटे बाद भी जारी है ऑपरेशन, सूचना-प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने कहा-आतंकियों की जिंदा पकड़ने की थी कोशिश. अरुण जेटली के मुताबिक- आतंकियों को बाहर नहीं जाने देना चाहते थे हम, इस तरह के ऑपरेशन में लगता है वक्त. अरुण जेटली ने कहा- एयरबेस को तबाह करने आए थे आतंकी, हमारी कोशिश थी कि नुकसान कम से कम हो.