जवान तेज बहादुर की शिकायत पर गंभीर गृहमंत्रालय, BSF डीजी को बुधवार शाम तक सौंपनी है रिपोर्ट. तेज बहादुर यादव के पिता का बयान- छुट्टी के दौरान बेटे ने बताया था-अब वहां नहीं रह सकता.तेज बहादुर ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. इस वीडियो में एक जवान सरहद पर मुश्किल हालात के अनुभव बता रहा है.वीडियो में जवान जो आरोप लगा रहा है, वो बेहद संगीन हैं. अगर आरोप सही हैं तो आखिर वो कौन लोग हैं, जो देश के जवानों के हिस्से का राशन हड़प रहे हैं.