कोल्हापुर में नोटबंदी के खिलाफ एनसीपी कार्यकर्ताओं का विरोध-प्रदर्शन, पुणे-बैंगलुरु हाईवे पर जाम लगाया. नोटबंदी के खिलाफ एनसीपी का नासिक में भी धरना-प्रदर्शन, समर्थक बैलगाड़ी पर सवार होकर निकले.राजस्थान में नोटबंदी के खिलाफ महिला कांग्रेस का प्रदर्शन, अलवर में थाली पीटकर विरोध जताया. नोटबंदी के खिलाफ जयपुर में कांग्रेस का सचिन पायलट की अगुआई में प्रदर्शन, मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. '100 शहर, 100 खबर' में देखें बड़ी खबरें.
100 shehar 100 khabar on 9th jan 2017 protest against demonetisation