तीन रेंजरों के मारे जाने के बाद भी बाज नहीं आया पाकिस्तान, अरनिया और आरएसपुरा सेक्टर में फिर से की फायरिंग, दो नागरिकों की मौत..7 जख्मी.बौखलाए पाकिस्तान ने बीएसएफ की 60 चौकियों को बनाया निशाना,नागिरकों को निशाना बनाकर भी गोलीबारी. अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जम्मू के हीरानगर सेक्टर में भी पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ा ...बीएसएफ दे रही है करारा जवाब.