रमजान में पाकिस्तानी बशर्मी जारी... हीरानगर में 1 नागरिक की मौत ... 3 जख्मी .. पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ-साथ आर्मी ने भी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संभाला मोर्चा ... कृष्णा घाटी में मोर्टार से दागे गोले, आर्मी पोस्ट और रिहायशी इलाके को बनाया निशाना. केशू गांव में घरों पर गिरे पाकिस्तानी मोर्टार के गोले, 11 लोग हुए घायल, 6 की हालत गंभीर, सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जम्मू कश्मीर के आरएसपुरा में पाकिस्तान ने बरसाए गोले... सूत्रों के मुताबिक- पाकिस्तानी रेंजर्स ने भारत के रिहायशी इलाके को निशाना बनाने के लिए हथियारों की 5 किलोमीटर तक बढ़ाई रेंज. अरनिया, सांबा, कठुआ समेत सभी प्रभावित इलाके को खाली कराया गया, कैंप में भेजे गए पीड़ित, सरहद पर 5 किलोमीटर दायरे के स्कूलों को किया गया बंद.